Home Blog Page 4

Kitchen Spices Remedies: किचन के ये 7 मसाले सेहत से जुड़ी कई दिक्कतों को करते हैं दूर

0
Kitchen Spices Remedies: किचन के ये 7 मसाले सेहत से जुड़ी कई दिक्कतों को करते हैं दूर
Image Source: Google

Kitchen Spices Remedies: हमारे किचन में मसालों का इस्तेमाल रोज किया जाता है. लेकिन हमारी मसाला दानी में मौजूद कई मसाले ऐसे हैं, जो आपकी कई तकलीफो कों दूर कर सकते हैं. ये मसाले खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ आपको निरोगी भी बनाते हैं. अगर इन मसालों का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो आपको कई बीमारियों से निजात मिल सकती है.

एक्सपर्ट्स भी अब इन मसालों की ताकत को मानने लगे हैं. आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 7 मसालों के बारे में जानेंगे जो सात अलग-अलग तकलीफों में राहत देते हैं.

Kitchen Spices Remedies: औषधीय गुणों वाले मसाले

यह भी पढ़े : White Pepper Benefits: छोटी सी दखनी मिर्च के हैं बड़े-बड़े फायदे, कई बीमारियों का है रामबाण इलाज

Kitchen Spices Remedies: अदरक

अदरक वाली चाय तो हर किसी को पसंद आती है. जब भी आप स्ट्रेस या सिर दर्द जैसी समस्या महसू करें तो तो अदरक वाली चाय (Ginger Tea) पिएं. आपका सिरदर्द कम हो जाएगा. इसके अलावा जी मिचलाने की समस्या भी कम होती है.

Kitchen Spices Remedies: हल्दी

छोटी-मोटी चोट से लेकर जलने और छिलने पर हल्दी बहुत असरदार होती है. दादी-नानी के नुस्खों में भी हल्दी को खास जगह मिली है. हल्दी में कई ऐसे गुण होते हैं, जो चोट से लेकर कैंसर तक में प्रभावी है. छोटी मोटी चोट लगने पर हल्दी (Turmeric) का लेप लगा सकते हैं. इसके अलावा हल्दी वाला दूध भी बहुत फायदा पहुंचाता है.

Kitchen Spices Remedies: जायफल

अगर आपको नींद अच्छे से नहीं आती, या अनिद्रा की शिकायत है तो इसका सॉल्यूशन है जायफल. जायफल का पाउडर बनाकर रखें. इसे सोने से पहले पानी के साथ खा लें.

Kitchen Spices Remedies: लौंग

लौंग दांत के दर्द (Toothache) में बहुत लाभकारी मानी जाती है. दांत दर्द होने पर अक्सर लौंग को दांत में दबाने की सलाह दी जाती है. दरअसल, लौंग में इयूनोल (Eugenol) नाम का तत्व होता है, जो नेचुरल एनेस्थेटिक की तरह काम करता है. यह दांत दर्द का एहसास कम कर देता है.

Kitchen Spices Remedies: मेथी

बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हों तो मेथी दाने बहुत प्रभावी है. इसके लिए मेथी दानों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को बालें में लगाएं. वैसे मेथी दाना खाना भी काफी फायदेमंद है.

Kitchen Spices Remedies: दालचीनी

मुंह में दुर्गंध की समस्या से जूझ रहे हैं तो दालचीनी बहुत असरदार है. दरअसल, दालचीनी में मौजूद तत्व मुंह में पैदा होने वाले उन बैक्टीरिया को खत्म कर देती है, जो दुर्गंध की वजह बनते हैं.

Kitchen Spices Remedies: जीरा

वजन बढ़ने की समस्या से आजकल बहुत लोग परेशान है. ऐसे में जीरा आपको फायदा पहुंचा सकता है. वजन बढ़ने की स्थिति में रोज सुबह उठकर जीरे की चाय पीनी चाहिए. अगर चाय नहीं पीना चाहते हैं तो रात में एक चम्मच जीरा पानी में भिगो दें. सुबह पानी सहित जीरा खा लें. इससे शरीर की कैलोरी बर्न होती है और वजन कंट्रोल में रहता है.

नोट:- इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी Riturecipe.com की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Himalayan Gold: कॉर्डिसेप्स फंगस… एक ऐसी जड़ी-बूटी जिसकी कीमत हीरे-सोने से भी ज्यादा है

0
Himalayan Gold: कॉर्डिसेप्स फंगस... एक ऐसी जड़ी-बूटी जिसकी कीमत हीरे-सोने से भी ज्यादा है
Image Source: Google

Himalayan Gold: भारत, तिब्बत, भूटान, नेपाल और चीन के हिमालयी क्षेत्रों में एक बेशकीमती जड़ी-बूटी पाई जाती है, जिसे कैटरपिलर फंगस या कॉर्डिसेप्स फंगस (Cordyceps Fungus) के नाम से जाना जाता है. हिमालयन गोल्ड के नाम से मशहूर इस जड़ी के अंदर कई औषधीय गुण हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कॉर्डिसेप्स फंगस के औषधीय फायदों के बारे में बताएंगे.

Himalayan Gold: क्या है कॉर्डिसेप्स फंगस?

कॉर्डिसेप्स परजीवी हिमालय की ठंडी जलवायु में पाया जाता है. कॉर्डिसेप्स फंगस(Cordyceps Fungus) का कवच कैटरपिलर के लार्वा पर बढ़ता है. चीनी चिकित्सा पद्धति में इसका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है. कॉर्डिसेप्स परजीवी कवक का एक जीन्स है, जो फंगस पर हमला करके उसके ऊतक को बदल देता है. इसी वजह से फंगस के शरीर से लंबे पतले तने उग आते हैं. इसे बाद में सुखाकर कई तरह की बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है.

Himalayan Gold: कॉर्डिसेप्स फंगस के फायदे

एक स्टडी के अनुसार, नेचुरल कॉर्डिसेप्स इम्यूनिटी को बूस्ट करने से लेकर कैंसर को फैलसे से रोकने और ट्यूमर के आकार को कम करने में मदद करता है. खासतौर पर यह जड़ी फेफड़े या त्वचा कैंसर में बहुत कारगर साबित हुई है.

ज्यादातर लोग कॉर्डिसेप्स का इस्तेमाल एथलेटिक प्रदर्शन, किडनी की समस्या, लीवर प्रॉब्लम और यौन समस्याओं के लिए करते हैं. हालांकि इन फायदों की पुष्टि करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण अभी तक मौजूद नहीं है.

यह भी पढ़े: White Pepper Benefits: छोटी सी दखनी मिर्च के हैं बड़े-बड़े फायदे, कई बीमारियों का है रामबाण इलाज

Himalayan Gold: हेल्थ रिस्क

कॉर्डिसेप्स वैसे तो हर किसी के लिए सुरक्षित है, लेकिन तभी जब इसका सीमित मात्रा में सेवन किया जाए. अगर 1 साल तक हर दिन इसकी 3-6 ग्राम की खुराक ली जाए, तो यह नुकसान नहीं पहुंचाता. इस मात्रा से ज्यादा सेवन करने पर दस्त, कब्ज और पेट की परेशानी जैसे साइड इफेक्ट हो सकते हैं.

Himalayan Gold: क्यों कहते हैं इसे हिमालयन गोल्ड

कॉर्डिसेप्स फंगस या ‘हिमालयन गोल्ड’ चीन में सोने या हीरे से ज्यादा महंगा है. इसकी डिमांड ज्यादा होने की वजह से यह काफी महंगा हो जाता है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक किलो हिमालयन गोल्ड की कीमत 65 लाख रुपये के आसपास है. 2022 के आंकड़ों की बात करें तो इसका मार्केट प्राइज 1,072.50 मिलियन डॉलर था.

नोट:- इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी Riturecipe.com की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Radish Juice Benefits: बढ़ गया है वजन या बीपी की है प्रॉब्लम, कई बीमारियों का सॉल्यूशन है मूली का जूस.. जानिए फायदे-नुकसान

0
Radish Juice Benefits: बढ़ गया है वजन या बीपी की है प्रॉब्लम, कई बीमारियों का सॉल्यूशन है मूली का जूस.. जानिए फायदे-नुकसान
Image Source: Google

Radish Juice Benefits: मूली का अचार और परांठे तो आपने खूब खाए होंगे. मूली हमारी सेहत के लिए बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक मानी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि अचार या पराठों से ज्यादा मूली का जूस पीना कई गुना ज्यादा फायदे देता है. दरअसल, अचार या परांठों के रूप में मूली खाने पर इसमें नमक, तेल और दूसरे मसाले मिल जाते हैं, साथ ही पकने की वजह से मूली में मौजूद कुछ तत्वों का असर बेहद कम या खत्म हो जाता है.

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कच्ची मूली खाने के साथ मूली पीने से आपके शरीर को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं. इसके साथ हम आपको ये भी बताएंगे कि मूली का जूस किन लोगों को नहीं पीना चाहिए, ताकि आपके शरीर को कोई नुकसान ना पहुंचे.

Radish Juice Benefits: पोषक तत्वों से भरपूर है मूली

मूली वैसे तो आलू, प्याज की तरह जमीन के अंदर उगती है, लेकिन इनकी तुलना में इसके अंदर भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं. मूली में में कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन सी, विटामिन बी6, जिंक, फॉस्फोरस, मैगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. यदि आप कच्ची मूली नहीं खाते हैं तो आप इसका जूस निकाल कर पी सकते हैं. मौसमी बीमारियों से बचाने के साथ-साथ मूली का जूस आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है.

यह भी पढ़े: Mustard Seed Benefits: कैंसर से लेकर डायबिटीज में बेहद फायदेमंद है सरसों के बीज, जानिए इसके अनूठे फायदे

Radish Juice Benefits: ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मददगार

मूली का जूस ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार साबित हुआ है. लो ब्लड प्रेशर की शिकायत से जूझ रहे मरीजों को मूली के जूस का नियमित सेवन करना फायदे दे सकता है. दरअसल, मूली के अंदर अच्छी मात्रा में सोडियम होता है, जो लो ब्लड प्रेशर को नॉर्मल कर कंट्रोल करता है. मूली का जूस पीने से आपके शरीर में नमक की कमी पूरी होती है और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.

Radish Juice Benefits: इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक

सर्दी जुकाम, खांसी, नजला जैसी मौसमी बीमारियां लो इम्यूनिटी की वजह से आमतौर पर हर किसी को हो जाती है. मौसम बदलने के कारण हमारे शरीर को उसमें ढलने में थोड़ा समय लगता है. इसलिए बदलते मौसम के शुरुआती कुछ दिनों में इन बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बना रहता है. अगर आपकी इम्यूनिटी मजबूत है तो मौसमी बीमारियां आपसे दूर रहेंगी. मूली का जूस पीकर आप अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट कर इन बीमारियों को दूर रख सकते हैं. मूली में विटामिन सी होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजूबत करता है.

Radish Juice Benefits: हाजमा करे दुरुस्त

शरीर में ज्यादातर बीमारियों की शुरुआत पेट की समस्याओं से होती है. इसलिए पेट और पाचन तंत्र को मजबूत बनाए रखना बहुत जरूरी है. पेट की हर तरह की समस्या से जूझ रहे लोगों को मूली का सेवन करना चाहिए. मूली का जूस आपके पाचन तंत्र को ठीक करने के साथ कब्ज की समस्या नहीं होने देता है. इसके अलावा अपच, बदहजमी, गैस, ब्लोटिंग जैसी समस्याएं भी दूर रहती हैं. मूली का रस पाचन तंत्र, किडनी, लिवर आदि को साफ भी करता है.

Radish Juice Benefits: वजन को करे नियंत्रित

मूली में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. वैसे तो कच्ची मूली फायदेमंद है, लेकिन इसका जूस भी बहुत फायदे पहुंचाता है. फाइबर से भरपूर चीजें खाने से भूख कम लगती है, जिससे खाना कम खाया जाता है और वजन कंट्रोल में रहता है. अगर आप भी मोटापे से परेशान हैं, तो मूली के जूस का सेवन कर सकते हैं.

Radish Juice Benefits: त्वचा के लिए वरदान

मूली का जूस आपकी त्वचा को निखारता है. इसके अंदर भरपूर मात्रा में जिंक, फॉस्फोरस और विटामिन ए, सी पाया जाता है. ये तत्व स्किन प्रॉब्लम जैसे मुंहासे, एक्जिमा, फोड़े-फुंसी और त्वचा पर होने वाले चकतों को कम करने में मदद करते है. मूली का जूस रोज पीने से आपकी स्किल पर गजब का निखार आता है.

Radish Juice Benefits: इन स्थितियों में ना करें सेवन

  • मूली का जूस ब्लड प्रेशर कम होने पर इसे सामान्य करता है. लेकिन इसकी अधिक मात्रा नुकसानदेह है. ऐसे में मूली के जूस का सेवन लिमिट में ही करें.
  • ब्लड शुगर की समस्या से जूझ रहे मरीजों को भी ज्यादा मूली का सेवन नहीं करना चाहिए. खासकर जिनका ब्लड शुगर कम रहता है, उन्हें मूली का जूस पीने से बचना चाहिए. दरअसल, मूली के ज्यादा सेवन से हाइपोग्लाइसीमिया की दिक्कत भी हो सकती है.

नोट:- इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी Riturecipe.com की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Honey Home Test: ना करें अपने बच्चों की सेहत से खिलवाड़, घर पर ऐसे करें असली-नकली शहद की पहचान

0
Honey Home Test: ना करें अपने बच्चों की सेहत से खिलवाड़, घर पर ऐसे करें असली-नकली शहद की पहचान
Image Source: Google

Honey Home Test: शहद हमारे शरीर के लिए बहुत ही गुणकारी माना जाता है. आयुर्वेद में भी इसका जिक्र है, इसी वजह से सालों से इसको बतौर औषधी इस्तेमाल किया जाता रहा है. शहद में हाई एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं जो शरीर के अंदर मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में काफी मददगार है. इसके अलावा, इसमें कई प्‍लांट कॉम्‍पोनेंट्स होते हैं जो हमारे शरीर को कई बीमारियों से दूर रखता है.

अद्भुत औषधीय गुणों से भरपूर शहद का डिमांड भी मार्केट में बहुत है. इसी वजह से बाजार में ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में नकली शहद (Real And Fake Honey) भी बेचा जाता है, जो सेहत पर बुरा असर डाल सकती हैं. असली और नकली शहद को देखकर कोई दोनों में अंतर नहीं निकाल सकता. ऐसे में कुछ घरेलू तरीके हैं जिनकी मदद से आप आसानी से शहद की पहचान (Honey Home Test) कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: Giloy Benefits: ‘अमृत बेल’ कहलाने वाली गिलोय बूटी शरीर का कर देती है कायाकल्प, आइए जानें इससे जुड़ी खास बातें

Honey Home Test: गर्म पानी का करें इस्तेमाल

असली शहद की पहचान के लिए आप कांच के ग्लास में गर्म पानी भरें. अब इसमें एक चम्मच शहद डाल दें. अगर यह शहद ग्लास की तलहटी में बैठ जाता है, तो यह असली है. अगर ये पानी में घुल जाए या तैरने लगे तो समझ लें कि शहद में मिलावट है.

Honey Home Test: करें फायर टेस्ट

शहद की शुद्धता जांचनें के लिए फायर टेस्ट भी आप कर सकते हैं. इसके लिए एक मोमबत्‍ती जलाएं. फिर एक लकड़ी में थोड़ी सी रूई लपेट कर उस पर शहद लगा लें. फिर इस शहद लगी रूई को आंच पर रखें. अगर रुई जलने लगती है तो शहद मिलावटी नहीं है. अगर जलने में समय लगता है यानी कि शहद में पानी मिला हुआ है.

Honey Home Test: ब्लोटिंग पेपर से जानें फर्क

शहद की शुद्धता जांचने के लिए आप ब्लोटिंग पेपर या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए शहद की दो बूंद ब्लोटिंग पेपर या टिश्यू पर डालें. अगर शहद में पानी की मिलावट होगी तो उसे पेपर उसे सोख लेगा, जबकि असली शहद पेपर पर ही जमा रहेगा.

Honey Home Test: अंगूठे और उंगली से करें पहचान

शहद की एक बूंद को अपने अंगूठे और उंगली के बीच रखें. अब इसे धीरे से खोलें और इसके तार की जांच करें. अगर शहद शुद्ध होगा तो इसमें मोटी तार बनेगी और यह अंगूठे पर ही जमा रहेगा. लेकिन अगर शहद मिलावटी हुआ तो उसका पतला तार बनेगा और यह फैल जाएगा.

नोट:- इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी Riturecipe.com की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Immunity Booster: रसोई की इन 6 चीजों से करें इम्यूनिटी बूस्ट, दूर रहेगी हर बीमारी

0
Immunity Booster: रसोई की इन 6 चीजों से करें इम्यूनिटी बूस्ट, दूर रहेगी हर बीमारी
Image Source: Google

Immunity Booster: बाजार में मिलने वाला स्ट्रीट फूड हो चाहे रेस्तरां या ढाबों पर मिलने वाला खाना, स्वाद में हमेशा वह लजीज होता है. लेकिन, स्वाद से ज्यादा ये खाना कई बीमारियों को दावत भी देता है. सबसे ज्यादा बाहर का खाना हमारे इम्यून सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है. इसके चलते छोटी से छोटी बीमारी भी आसानी से हमारे शरीर को अपना निशाना बना लेती है. इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण कई बार छोटी बीमारियां भी विकराल रूप धारण कर लेती हैं.

ऐसे में स्वास्थ्य लाइफस्टाइल के साथ अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने की भी हर व्यक्ति को जरूरत है. हाल ही में कोविड जैसी महामारी ने विकराल रूप धारण किया था. अगर उस वक्त हमारी इम्यूनिटी अच्छी होती, तो वायरस का इतना खतरनाक प्रभाव नहीं होता. कोविड के बाद से लोगों को इम्यूनिटी की जरूरत के बारे में पता चला है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे की आप कुछ घरेलू तरीकों से कैसे अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट कर बीमारियों को दूर रख सकते हैं.

Immunity Booster: तुलसी का करें सेवन

तुलसी के पौधे में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट, प्रोटीन, आयरन और फाइबर होता है. आयुर्वेद में तो इसे जड़ी-बूटियों की रानी माना जाता है. इस पौधे में रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले अनेकों गुण होते हैं. सर्दी-खांसी से लेकर बुखार तक में तुलसी हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद प्रभारी मानी गई है. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आप रोजाना तुलसी के पत्तों का सेवन शुरू कर दें. तुलसी के पत्तों और बीज में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़े : Milk test: बच्चों को कहीं आप भी तो नहीं पिला रहे मिलावटी दूध? घर में ऐसे करें असली-नकली की पहचान

Immunity Booster: अदरक का करें इस्तेमाल

तरह-तरह के व्यंजनों से लेकर चाय का स्वाद बढ़ाने वाला अदरक हमारी इम्यूनिटी बूस्ट करने में बहुत कारगर है. अदरक में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं. ऐसे में अदरक का नियमित तौर पर इस्तेमाल शुरू कर दें. अदरक वैसे भी सुपर फूड है और आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ, छोटी-मोटी बीमारियों से राहत पाने में भी मददगार है.

Immunity Booster: लहसुन

लहसुन का इस्तेमाल आमतौर पर भारत के ज्यादातर घरों में किया जाता है. लेकिन, कई लोग ऐसे भी हैं, जो शुरू से लहसुन का सेवन नहीं करते. वैसे लहसुन खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ आपकी सेहत के लिए भी बहुत अच्छा है. लहसुन में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मददगार हैं. यह हमारे खून में ग्लूकोज लेवल को भी कंट्रोल करता है. लहसुन का इस्तेमाल अल्सर से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में भी फायदेमंद रहा है.

Immunity Booster: नींबू-संतरा लाभकारी

इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए सिर्फ एंटी ऑक्सीडेंट से ही काम नहीं चलेगा. विटामिन सी भी इसके लिए बहुत जरूरी है. ऐसे में नींबू, संतरा, पपीता, आंवला जैसी चीजों का सेवन जरूरी है. ये हमारे शरीर में विटामिन सी की पूर्ति करते हैं, जिससे हमारी हड्डियां मजबूत होती है. विटामिन सी हमारे शरीर में हुए छोटे-मोटे घाव को जल्द से जल्द भरने में भी मदद करता है.

Immunity Booster: फलों का करें सेवन

चुस्त और तंदुरुस्त शरीर के लिए एक्सरसाज के साथ-साथ फलों का सेवन भी बहुत जरूरी है. फलों में कई ऐसे मिनरल्स और खनिज पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए लाभकारी हैं. यह हमारी पाचन क्रिया और शरीर के दूसरे हिस्सों के लिए लाभकारी होने के साथ हमारी इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक होते हैं.

Immunity Booster: भरपूर मात्रा में पानी पिएं

हमारे शरीर का 70 प्रतिशत हिस्सा पानी से भरा है. खून से लेकर हमारे शरीर में मौजूद फ्लूइड भी पानी से ही भरा है. इसलिए हमारे शरीर में पानी की कमी खतरनाक हो सकती है. हमारे शरीर को स्वस्थ्य और निरोगी बनाने के लिए दिन में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पीना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. पानी हमारे शरीर की सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी सफाई करता है. पानी पीने से हमारे शरीर का तापमान भी सामान्य रहता है और हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर ढंग से काम करती है.

नोट:- इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी Riturecipe.com की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

White Pepper Benefits: छोटी सी दखनी मिर्च के हैं बड़े-बड़े फायदे, रोजाना सिर्फ 4 दाने हैं कई बीमारियों का रामबाण इलाज

0
White Pepper Benefits: छोटी सी दखनी मिर्च के हैं बड़े-बड़े फायदे, रोजाना सिर्फ 4 दाने हैं कई बीमारियों का रामबाण इलाज
Image Source: Google

White pepper Benefits: मिर्च का इस्तेमाल हम सभी के किचन में होता है. मिर्च हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ कई तरह के गुणों से भरपूर है. पूरी दुनिया में कई तरह की मिर्च पाई जाती है, लेकिन आज हम बात करेंगे दखनी मिर्च की, जो भारत में सफेद मिर्च के नाम से भी जानी जाती है.

वैसे तो घरों में लाल, हरी और काली मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन सफेद मिर्च के बारे में जानकारी कम लोगों को हैं. सफेद मिर्च स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको दखनी मिर्च के फायदों के बारे में बताएंगे.

आयुर्वेद में दखनी मिर्च का इस्तेमाल इसके औषधीय गुणों की वजह से कई सालों से किया जा रहा है. आंखों से जुड़ी बीमारियों के लिए दखनी मिर्च बेहद असरदार मानी जाती है. दखनी मिर्च में पाए जाने वाले तत्व आंखों की रोशनी के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं.

यह भी पढ़े: Aloevera Benefits: पेट से लेकर स्किन की समस्या के लिए फायदेमंद है एलोवेरा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

White pepper Benefits: मोतियाबिंद में फायदेमंद

मोतियाबिंद की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए दखनी मिर्च किसी वरदान से कम नहीं है. इसके अंदर विटामिन, आयरन, फ्लेवोनोइड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये सभी तत्व शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. जिनको आंखों में परेशानी महसूस होती है, वह लोग दखनी मिर्च का सेवन करना शुरू कर दें. दखनी मिर्च के लगातार इस्तेमाल से मोतियाबिंद जैसी समस्याओं में भी लाभ मिलता है.

White pepper Benefits: दिल के लिए लाभदायक

दखनी मिर्च में एंटी-इंफ्लेमेटरी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह तत्व बल्ड प्रेशर को कम करने में मदद करता है. दखनी मिर्च का इस्तेमाल करने वालों के अंदर ब्लड सर्कुलेशन बहुत ही अच्छे तरीके से होता है, जिससे हार्ट अटैक की संभावनाएं बेहद कम हो जाती हैं. अगर ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहेगा तो स्ट्रोक और दिल की दूसरी बीमारियों की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है. दखनी मिर्च साथ ही हमारे शरीर में मौजूद विषैले टॉक्सिन्स को बाहर निकाल देता है.

White pepper Benefits: डायबिटीज करे नियंत्रित

डायबिटीज की समस्या से आज देश की एक बड़ी आबादी जूझ रही है. ऐसे मरीजों के लिए दखनी मिर्च किसी दवा से कम नहीं है. दखनी मिर्च के नियमित तौर पर इस्तेमाल से डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इसके अंदर कई ऐसे तत्व होते हैं, जो ब्लड शुगर और ग्लूकोज लेवल को काबू करने में मदद करते है.

White pepper Benefits: एसिडिटी से दिलाए राहत

दखनी मिर्च हमारे पाचन तंत्र के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. पेट में इन्फेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए दखनी मिर्च सालों से इस्तेमाल होती रही है. दरअसल, इस मिर्च में पिपेरिन नामक एक तत्व होता है, जो गैस कम करने में फायदेमंद है. दखनी मिर्च में भरपूर मात्रा में हाइड्रोक्लोरिक एसिड पाया जाता है, जो पाचन में सहायता करती है और आंतों के अच्छे से काम करने में मदद करती है.

White pepper Benefits: फ्री रैडिकल्स से बचाए

दखनी मिर्च में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो फ्री रैडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं. फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से कई बीमारियों का खतरा बन जाता है. इनमें दिल की बीमारी, मोटापा, डायबिटीज आदि शामिल हैं. दखनी मिर्च में काली मिर्च की तुलना में ज्यादा मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जिसका मतलब इसमें फ्री रेडिकल्स से लड़ने की क्षमता ज्यादा होती है.

White pepper Benefits: ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल

दखनी मिर्च विटामिन ए, विटामिन सी और फ्लेवोनोइड्स का अच्छा स्रोत है. ये हाई ब्लड प्रेशर कम करने में मदद करते हैं. अगर आपका ब्लड प्रेशर नॉर्मल से अधिक रहता है, तो आप डॉक्टर से सलाह लेकर सफेद मिर्च को नियमित रूप से शामिल कर सकते हैं.

White pepper Benefits: कैसे करें सेवन

दखनी मिर्च का पाउडर बनाकर नियमित 2 चुटकी खाएं. इसका इस्तेमाल शहद में मिलाकर भी किया जा सकता है.

White pepper Benefits: दखनी मिर्च कितनी मात्रा में खानी चाहिए

दखनी मिर्च के अंदर Capsaicin (कैप्साइसिन) पाया जाता है जो ना केवल अत्यधिक चर्बी को जलाता है बल्कि वजन को कम करने में मददगार है. ऐसे में आप दिन में एक बार चुटकी भर दखनी मिर्च का सेवन कर सकते हैं.

नोट:- इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी Riturecipe.com की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Sahjan Benefits: जड़ से लेकर फल तक बहुत गुणकारी है सहजन, आयुर्वेद में कहा जाता है अमृत

0
Sahjan Benefits: जड़ से लेकर फल तक बहुत गुणकारी है सहजन, आयुर्वेद में कहा जाता है अमृत
Image Source: Google

Sahjan Benefits: भारत एक ऐसा देश है, जहां आबादी का एक बड़ा हिस्सा खाने में फल-सब्जियों का ज्यादा इस्तेमाल करता है. ऐसे में सबसे ज्यादा फल और सब्जियां हमारे देश में उगाई और इस्तेमाल की जाती है. इन फसलों के ज्यादातर हिस्से का हम किसी ना किसी रूप में रोज इस्तेमाल करते हैं. ऐसी ही कुछ वनस्पतियां है, जिनका इस्तेमाल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है.

सहजन का पेड़ एक ऐसी ही चमत्कारी वनस्पति है, जो स्वाद के साथ-साथ औषधीय गुणों से भरूपर है. फिट इंडिया डॉयलॉग के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सहजन का जिक्र किया था. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सहजन के पत्ते, छाल, तना, फूल, फल और कई दूसरे हिस्सों का अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है.

दरअसल, सहजन एक ऐसा पेड़ है, जिसकी जड़ से लेकर फल बहुत गुणकारी होता है. सहजन में एंटीफंगल, एंटी डिप्रेसेंट, एंटीवायरल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं. इसके अलावा सहजन खनिजों से भरपूर है. इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है. इतना कैल्शियम आपको किसी भी डेयरी प्रोडक्ट में नहीं मिल सकता. इसके अलावा सहजन में पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, जस्ता और तांबे जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह हमारे शरीर को फिट रखने के साथ सही विकास में बहुत सहायक होते हैं.

यह भी पढ़े: शरीर के लिए वरदान है जड़ी बूटियों की रानी, हर घर में आसानी से मिल जाता है ये पौधा.. जानिए इसके फायदे

Sahjan Benefits: आहार में शामिल करें

सहजन का हर हिस्सा वैसे तो खाने योग्य है, लेकिन इसके फल और पत्तियों को आप अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी पत्तियों को कच्चा या जूस अथवा पाउडर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. सहजन की पत्तियों को पानी में उबालकर इसमें शहद और नींबू मिलाकर भी पिया जा सकता है.

सहजन का इस्तेमाल सूप और करी में भी किया जा सकता है. रोजाना सहजन का एक चम्मच या लगभग 2 ग्राम सहजन की खुराक लेने से कई बीमारियों से बचाव किया जा सकता है. औषधीय गुणों से भरपूर सहजन ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. डायबिटीज के मरीज भी डॉक्टर की सलाह से इसका सेवन कर सकते हैं.

Sahjan Benefits: आयुर्वेद में माना गया अमृत

सहजन को 300 से ज्यादा बीमारियों की दवा माना गया है. इसी वजह से आयुर्वेद में इसे अमृत के समान मानते हैं. इसकी नर्म पत्तियां और फल, दोनों ही सब्जी के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं. सहजन की फली, हरी पत्तियों व सूखी पत्तियों में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन-ए, सी और बी कॉम्‍प्लेक्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

Sahjan Benefits: सहजन खाने के फायदे

  • सहजन हमारी इम्यूनिटी बूस्ट करने में फायदेमंद है. जिसके प्रयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है.
  • सहजन के अंदर कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसलिए यह गठिया और साइटिका जैसी बीमारी में बहुत फायदेमंद है.
  • आसानी से पहचने वाले गुण होने के कारण सजहन हमारे लिवर के लिए बहुत कारगर है.
  • सुपाच्य होने के कारण पेट दर्द, अपच, कब्ज और गैस जैसी समस्याओं के लिए इसकी सब्जी बनाकर खा सकते हैं. या फिर इसके फूलों का रस सूप की तरह पिएं. आप चाहें तो इसे दाल में डालकर भी पका सकते हैं.
  • सहजन हमारी आंखों के लिए भी बहुत अच्छा है. अगर आंखों की रोशनी कम हो रही है, तो आप सजहन की पत्तियां, फली और फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • कान में दर्द की समस्या में भी सहजन फायदेमंद है. सहजन की ताजी पत्तियों को तोड़ उसके रस की कुछ बूंदे कान में डालने से राहत मिलती है.
  • पथरी जैसी बीमारी में भी सजहन की सब्जी फायदेमंद है. आप चाहें तो सजहन का सूप बनाकर भी पी सकते हैं.
  • बच्चों के पेट में कीडों की समस्या है, तो उन्हें सहजन के पत्तों का रस देने से लाभ मिलेगा.
  • दांत में दर्द हो रहा है या फिर दांत में कीड़ा लग गया है, तो सहजन की छाल का काढ़ा बनाकर पीने से लाभ मिलेगा.

सहजन वैसे तो दिल से लेकर शरीर के सभी हिस्सों के लिए फायदेमंद है, लेकिन इसका सही असर हो, इसलिए आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

नोट:- इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी Riturecipe.com की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Tomato Juice Benefits: सेहत ही नहीं खूबसूरती भी निखारता है टमाटर का जूस, जानें कई गजब के 6 फायदे

0
Tomato Juice Benefits: सेहत ही नहीं खूबसूरती भी निखारता है टमाटर का जूस, जानें कई गजब के 6 फायदे
Image Source: Google

Tomato Juice Benefits: टमाटर हमारे व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है. दरअसल, विटामिन सी और कई तरह के खनिज और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने की वजह से टमाटर का सेवन नियमित तौर पर करना सेहत के लिए अच्छा है. वैसे तो टमाटर का सेवन हम तरह-तरह के पकवानों के साथ सलाद के रूप में भी करते हैं, लेकिन क्या कभी टमाटर के जूस का सेवन किया है?

जी हां, टमाटर की तरह ही इसका जूस भी शरीर के लिए फायदेमंद होता है. टमाटर के जूस में विटामिंस, खनिज और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। खासतौर पर टमाटर में लाइकोपीन बड़ी मात्रा में पाया जाता है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट हैं. आज के इस आर्टिकल में आइए जानते हैं टमाटर का जूस पीने से सेहत को क्या फायदे मिलते हैं.

Tomato Juice Benefits: टमाटर जूस पीने के फायदे

Tomato Juice Benefits: दिल के लिए फायदेमंद

टमाटर के अंदर बड़ी मात्रा में लाइकोपीन और बीटा-कैरोटीन जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट्स हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल और फैट को कम करने में असरदार साबित होते हैं. अगर आप नियमित रूप से टमाटर का जूस पीते हैं, तो दिल से जुड़ी कई समस्याओं से बचाव कर सकते हैं.

Tomato Juice Benefits: कैंसर से बचाव में कारगर

टमाटर में कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. साथ ही इसमें ऐसे कई एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो कैंसररोधी गुणों के लिए जाने जाते हैं. रोजाना टमाटर का जूस पीने से कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है. यह कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकता है.

Tomato Juice Benefits: इम्यूनिटी करे बूस्ट

टमाटर में विटामिन सी भारी मात्रा में होता है. विटामिन सी इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए जाना जाता है. इसके साथ इसमें विटामिन ई, लाइकोपीन, बीटा-कैरोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो इम्यून पावर को बूस्ट करने का काम करते हैं. इसके सेवन से आप फ्री-रेडिकल्स से भी बचाव कर सकते हैं.

Tomato Juice Benefits: त्वचा के लिए फायदेमंद

त्वचा से जुड़ी कई तरह की बीमारियों को दूर करने के लिए टमाटर के जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं. टमाटर का जूस मुंहासे और ड्राई स्किन की परेशानी को दूर करने में सहायक हैं. इसके लिए टमाटर के जूस को स्किन पर लगाएं. कुछ ही दिन में आपको इसके लाभ दिखने लगेंगे.

Tomato Juice Benefits: महिलाओं की समस्याओं के लाभकारी

टमाटर के जूस में लाइकोपीन होता है. लाइकोपिन मुख्य रूप से महिलाओं में होने वाली मेनोपॉज की समस्याओं जैसे- डिप्रेशन, चिंता, स्ट्रेस को कम करने में प्रभावी रूप से सहायता करता है.

Tomato Juice Benefits: वजन कंट्रोल करने में करता है मदद

टमाटर के जूस का नियमित सेवन करने से बढ़ते वजन को कंट्रोल किया जा सकता है. दरअसल, टमाटर में फाइबर प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है, जो आपके आंतों को लिए अच्छा होता है. इसकी वजह से टमाटर को पचाने में शरीर ज्यादा कैलोरी खर्च करता है. इसलिए इससे आपके शरीर का वजन कम होता है. साथ ही यह एनर्जी को बढ़ाने में असरदार है.

टमाटर का जूस पीने और लगाने से शरीर को कई फायदे हो सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको टमाटर से एलर्जी है, तो एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही टमाटर के जूस का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़े: Spinach Tomato Juice Benefits: पालक और टमाटर का जूस सेहत के लिए है फायदेमंद

Tomato Juice Benefits: टमाटर का जूस बनाने की विधि:

सामग्री

  • 2 कप टमाटर
  • 1/4 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
  • 4-6 धनिया पत्ती
  • काला नमक स्वादानुसार

विधि: सबसे पहले ग्राइंडर में टमाटर और धनिये के पत्ते उसे ग्राइंड कर लें. इसे तब तक ग्राइंड करें जब तक कि स्मूद पेस्ट न बन जाए. इसके बाद एक गिलास पर छलनी रखकर जूस छान लें. लीजिए, तैयार है आपके टमाटरों का जूस. अब इसमें ऊपर से काली मिर्च पाउडर और काला नमक डालकर सर्व करें.

नोट:- इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी Riturecipe.com की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.