Radish Juice Benefits: मूली का अचार और परांठे तो आपने खूब खाए होंगे. मूली हमारी सेहत के लिए बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक मानी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि अचार या पराठों से ज्यादा मूली का जूस पीना कई गुना ज्यादा फायदे देता है. दरअसल, अचार या परांठों के रूप में मूली खाने पर इसमें नमक, तेल और दूसरे मसाले मिल जाते हैं, साथ ही पकने की वजह से मूली में मौजूद कुछ तत्वों का असर बेहद कम या खत्म हो जाता है.
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कच्ची मूली खाने के साथ मूली पीने से आपके शरीर को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं. इसके साथ हम आपको ये भी बताएंगे कि मूली का जूस किन लोगों को नहीं पीना चाहिए, ताकि आपके शरीर को कोई नुकसान ना पहुंचे.
Radish Juice Benefits: पोषक तत्वों से भरपूर है मूली
मूली वैसे तो आलू, प्याज की तरह जमीन के अंदर उगती है, लेकिन इनकी तुलना में इसके अंदर भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं. मूली में में कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन सी, विटामिन बी6, जिंक, फॉस्फोरस, मैगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. यदि आप कच्ची मूली नहीं खाते हैं तो आप इसका जूस निकाल कर पी सकते हैं. मौसमी बीमारियों से बचाने के साथ-साथ मूली का जूस आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है.
Radish Juice Benefits: ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मददगार
मूली का जूस ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार साबित हुआ है. लो ब्लड प्रेशर की शिकायत से जूझ रहे मरीजों को मूली के जूस का नियमित सेवन करना फायदे दे सकता है. दरअसल, मूली के अंदर अच्छी मात्रा में सोडियम होता है, जो लो ब्लड प्रेशर को नॉर्मल कर कंट्रोल करता है. मूली का जूस पीने से आपके शरीर में नमक की कमी पूरी होती है और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.
Radish Juice Benefits: इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक
सर्दी जुकाम, खांसी, नजला जैसी मौसमी बीमारियां लो इम्यूनिटी की वजह से आमतौर पर हर किसी को हो जाती है. मौसम बदलने के कारण हमारे शरीर को उसमें ढलने में थोड़ा समय लगता है. इसलिए बदलते मौसम के शुरुआती कुछ दिनों में इन बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बना रहता है. अगर आपकी इम्यूनिटी मजबूत है तो मौसमी बीमारियां आपसे दूर रहेंगी. मूली का जूस पीकर आप अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट कर इन बीमारियों को दूर रख सकते हैं. मूली में विटामिन सी होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजूबत करता है.
Radish Juice Benefits: हाजमा करे दुरुस्त
शरीर में ज्यादातर बीमारियों की शुरुआत पेट की समस्याओं से होती है. इसलिए पेट और पाचन तंत्र को मजबूत बनाए रखना बहुत जरूरी है. पेट की हर तरह की समस्या से जूझ रहे लोगों को मूली का सेवन करना चाहिए. मूली का जूस आपके पाचन तंत्र को ठीक करने के साथ कब्ज की समस्या नहीं होने देता है. इसके अलावा अपच, बदहजमी, गैस, ब्लोटिंग जैसी समस्याएं भी दूर रहती हैं. मूली का रस पाचन तंत्र, किडनी, लिवर आदि को साफ भी करता है.
Radish Juice Benefits: वजन को करे नियंत्रित
मूली में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. वैसे तो कच्ची मूली फायदेमंद है, लेकिन इसका जूस भी बहुत फायदे पहुंचाता है. फाइबर से भरपूर चीजें खाने से भूख कम लगती है, जिससे खाना कम खाया जाता है और वजन कंट्रोल में रहता है. अगर आप भी मोटापे से परेशान हैं, तो मूली के जूस का सेवन कर सकते हैं.
Radish Juice Benefits: त्वचा के लिए वरदान
मूली का जूस आपकी त्वचा को निखारता है. इसके अंदर भरपूर मात्रा में जिंक, फॉस्फोरस और विटामिन ए, सी पाया जाता है. ये तत्व स्किन प्रॉब्लम जैसे मुंहासे, एक्जिमा, फोड़े-फुंसी और त्वचा पर होने वाले चकतों को कम करने में मदद करते है. मूली का जूस रोज पीने से आपकी स्किल पर गजब का निखार आता है.
Radish Juice Benefits: इन स्थितियों में ना करें सेवन
- मूली का जूस ब्लड प्रेशर कम होने पर इसे सामान्य करता है. लेकिन इसकी अधिक मात्रा नुकसानदेह है. ऐसे में मूली के जूस का सेवन लिमिट में ही करें.
- ब्लड शुगर की समस्या से जूझ रहे मरीजों को भी ज्यादा मूली का सेवन नहीं करना चाहिए. खासकर जिनका ब्लड शुगर कम रहता है, उन्हें मूली का जूस पीने से बचना चाहिए. दरअसल, मूली के ज्यादा सेवन से हाइपोग्लाइसीमिया की दिक्कत भी हो सकती है.
नोट:- इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी Riturecipe.com की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.