HomeHealthHome RemediesSpices Benefits: आपके किचन में रखे ये 3 मसाले हैं कई बीमारियों...

Spices Benefits: आपके किचन में रखे ये 3 मसाले हैं कई बीमारियों का रामबाण इलाज, आज से ही शुरू करें इनका इस्तेमाल

Spices Benefits: दुनिया में भारत ही शायद एक ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा मसालों का इस्तेमाल और उत्पादन किया जाता है. आपके किचन में रखे ये मसाले कई बीमारियों का रामबाण इलाज हैं. ये मसाले ना सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि आपके स्वास्थ्य को दुरुस्त भी रखते हैं.

आज हम आपको किचन में रखे ऐसे ही 3 मसालों के बारे में बताएंगे, जो खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छे हैं. ये मसाले आपको छोटी मोटी बीमारियों से बचा कर तो रखते ही हैं, साथ ही साथ इनमें मौजूद तत्व आपकी इम्यूनिटी बूस्ट भी करते हैं.

Spices Benefits: लौंग

सबसे पहले बात करते हैं लौंग की. इसके स्वास्थ्य लाभों का जिक्र आयुर्वेद में भी है. एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल्स, एंटी माइक्रोबियन, एंटी वायरल और एनाल्जेसिक गुणों से भरपूर लौंग सर्दी-खांसी, कफ, जुकाम, बुखार और इन्फेक्शन के लिए फायदेमद मानी गई है. इसके साथ ही लौंग शरीर में इम्यूनिटी बूस्टर का काम भी करती है. रोजाना लौंग के इस्तेमाल से कई छोटी मोटी बीमारियों के साथ संक्रमण से भी बचा जा सकता है.

खासकर सर्दी के मौसम में लौंग का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसके साथ ही दांत में दर्द से परेशान हैं तो लौंग पहला उपचार है. दांत में कीड़ा लगने पर लौंग का तेल दर्द में काफी राहत देता है. इसके साथ ही मुंह से बदबू, मसूड़ों में दर्द, सूजन और पायरिया की समस्या के लिए भी लौंग लाभकारी है. लौंग इसके अलावा साइनस और पाचन तंत्र को भी ठीक करती है.

यह भी पढ़ें: Kitchen Spices Remedies: किचन के ये 7 मसाले सेहत से जुड़ी कई दिक्कतों को करते हैं दूर

Spices Benefits: दालचीनी

आमतौर पर दालचीनी का इस्तेमाल घरों में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. लेकिन यह मसाला सेहत के लिए बहुत अच्छा है. दरअसल, दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है. दालचीनी के रेगुलर इस्तेमाल से दिल की बीमारियों से बचाव के साथ ब्लड शुगर कंट्रोल और सूजन को कम किया जा सकता है.

दालचीनी में सिनामाल्डिहाइड नाम का तत्व पाया जाता है. यह तत्व जीवाणुरोधी होता है, जो संक्रमण से आपको बचाता है. इसके साथ ही दांतों में सड़न और सांसों की बदबू को भी कम करता है. दालचीनी के पाउडर का इस्तेमाल कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में भी किया जाता है. यह आपके चेहरे के लिए क्लीन्जर का काम भी करती है. इसके साथ ही शरीर में सूजन कम करने में दालचीनी लाभकारी होती है. दालचीनी में मौजूद तत्व शरीर में इंसुलिन हार्मोन के उत्पादन को बढ़ाती है, जिससे यह ब्लड शुगर के रोगियों के लिए फायदेमंद होती है.

यह भी पढ़ें: Nutmeg Benefits: जायफल को हल्के में न लें, होते हैं ये गजब फायदे

Spices Benefits: सौंफ

सौंफ का इस्तेमाल वैसे तो हर घर में माउथ फ्रेशनर के तौर पर ज्यादा होता है. सौंफ एक ऐसा मसाला है जो खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ आपकी सेहत के लिए बहुत लाभकारी है. सौंफ में सोडियम, कैल्शियम, पोटाशियम और आयरन की भरपूर मात्रा होती है. सौंफ के रोजाना इस्तेमाल से पाचन संबंधी समस्या में लाभ मिलता है.

चूंकि सौंफ में पोटेशियम पाया जाता है, इसलिए यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और दिल को स्वस्थ्य रखने में मददगार मानी जाती है. इसके साथ ही जिन लोगों में खून की कमी होती है, उन्हें भी सौंफ का सेवन करना चाहिए. सौंफ में आयरन की अच्छी मात्रा होती है, इसलिए यह शरीर में खून को बढ़ाने का काम करती है. पाचन संबंधी समस्याओं के लिए तो सौंफ रामबाण इलाज मानी जाती है. सुबह के समय सौंफ का सेवन करने से इसमें मौजूद फाइबर व अन्य तत्व आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में मदद करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular